कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के बैनर तले बुधवार को श्यामनगर बाईपास चौराहे के पास व्यापारी-उद्यमी महापंचायत व सम्मान समारोह हुआ। अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से टैरिफ लगाने के प्रस्ताव का पुरजोर विरोध किया गया। अमेरिकी सामान के बहिष्कार का संकल्प लेते हुए शपथ भी दिलाई गई। प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि ट्रंप की मनमानी के विरोध में एकजुट होकर अमेरिकी सामानों का बहिष्कार करेंगे। कहा कि एसजीएसटी छापे के दौरान जबरन दबाव बनाकर टैक्स जमा कराया जा रहा है। टैक्स बकाए के नाम पर बिना नोटिस दिए चल व चल संपत्ति को सीज किया जा रहा है। इस मुद्दे मामले को जल्द मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। समारोह में शहर के युवा संगीतकार हर्ष गुप्ता व सराफा कारोबारी सुरेंद्र जाखौदिया समेत 40 से अधिक व्याप...