न्यूयॉर्क, सितम्बर 26 -- न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ में पढ़ाई का दबाव और तनाव अक्सर सबसे दृढ़ निश्चयी छात्रों को भी तोड़ देता है। लेकिन यहां पढ़ने वाले भारतीय मूल के कुछ 20-25 वर्ष के छात्रों ने एक प्राचीन परंपरा से प्रेरणा लेकर इस तनाव से निपटने का रास्ता खोजा है। विश्वविद्यालय में पहली बार हिंदू लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन (HLSA) की स्थापना हुई है। संगठन की सह-अध्यक्ष रोशनी यारादी ने कहा, "हिंदू धर्म की कई बातें वकालत जैसे तनावपूर्ण पेशे के लिए बेहद उपयुक्त हैं। योग, ध्यान, प्राणायाम जैसी साधनाएं मानसिक शांति और एकाग्रता देती हैं। ये ऐसी तकनीकें हैं, जिनका लाभ हर वकील को लेना चाहिए।"तीन साल की सोच के बाद हुई शुरुआत इस संगठन की परिकल्पना तीन साल पहले जुड़वां बहनों तान्या और मेघा बंसल ने की थी। जरूरी हस्ताक्षर और विश्वविद्यालय की मंजूरी...