नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- अमेरिका के फेडरल रिजर्व (फेड) ने 10 दिसंबर को बेंचमार्क ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की। यह इस साल लगातार तीसरी और कुल मिलाकर 0.75 प्रतिशत की कटौती है। अब ब्याज दर 3.50 प्रतिशत-3.75 प्रतिशत के स्तर पर आ गई है, जो 2022 के बाद से सबसे कम है। इस फैसले पर फेड के नीति निर्माताओं में एकमत नहीं थी। 12 में से 9 सदस्यों ने कटौती के पक्ष में वोट दिया, जबकि एक सदस्य 0.50 प्रतिशत की बड़ी कटौती चाहते थे। आगे के रास्ते को लेकर भी अस्पष्टता है। कुछ नीति निर्माता अगले साल केवल एक बार कटौती की उम्मीद करते हैं, तो कुछ दो या उससे अधिक बार।आगे की राह डेटा पर निर्भर फेड ने स्पष्ट किया कि आगे की मौद्रिक नीति आने वाले आर्थिक आंकड़ों पर निर्भर करेगी। अमेरिकी अर्थव्यवस्था में विकास दर धीमी होने और मुद्रास्फीति ऊंची बनी रहने के मिल...