नई दिल्ली, जनवरी 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के चांदनी चौक इलाके में ओमेक्स मॉल के सामने एक अमेरिकी नागरिक से मोबाइल फोन छीनने वाले आरोपी को घटना के 72 घंटे के भीतर पुलिस ने दबोच लिया है। आरोपी की पहचान तौसीफ के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी बरामद कर ली है। आरोपी की गिरफ्तारी से मोबाइल झपटमारी के दो मामले सुलझे हैं। नॉर्थ जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि गत गत 15 जनवरी की रात 37 वर्षीय अमेरिकी नागरिक जिंग टेंग चांदनी चौक इलाके में कुछ खरीदारी के सिलसिले में आए थे। जब वह चांदनी चौक में ओमेक्स मॉल के सामने थे, तभी एक स्कूटी सवार ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गया। जिंग टेंग ने घटना की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस से की थी। जांच में पता चल...