नई दिल्ली, अगस्त 27 -- भारतीय ऑटो पार्ट्स कंपनियां अमेरिका द्वारा लगाए गए नए बढ़े हुए टैरिफ से काफी परेशान हैं। अमेरिकी सरकार ने भारतीय ऑटो पार्ट्स के निर्यात पर लगने वाले टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% कर दिया है, जिससे भारतीय कंपनियों के लिए अमेरिका को सामान बेचना बेहद मुश्किल हो गया है। इसका सीधा असर करीब 3.08 अरब डॉलर (25,000 करोड़ से ज्यादा) के एक्सपोर्ट पर पड़ने वाला है। आइए इसे जरा विस्तार से समझते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ने यहां भी बनाया रिकॉर्ड, अपने इस शोरूम से 60 लाख पुरानी कार बेच डालींक्या है मामला? इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के इस कदम से करीब 3.08 अरब डॉलर का भारतीय निर्यात प्रभावित होगा। इसके जवाब में कई भारतीय कंपनियां अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को अमेरिका या मेक्सिको जैसे अन्य देशों में स्थानांतरित करन...