इंदौर, दिसम्बर 24 -- इंदौर की स्टेट साइबर सेल ने एक कंपनी से 3.72 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय ठगी को नाकाम कर दिया है। कंपनी को अमेरिका के एक वेंडर को भुगतान करना था, लेकिन अमेरिकी साइबर ठगों ने फर्जी ईमेल भेजकर रकम अमेरिका के एक संदिग्ध बैंक खाते में ट्रांसफर करा ली। जब ठगों ने दोबारा पैसे मांगे तो कंपनी को संदेह हुआ। कंपनी की ओर से साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई। जानें कैसे फ्रीज करा ली गई पूरी रकम. बताया जाता है कि यह पूरी घटना किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। ठगों ने अमेरिका तक अपना जाल बिछाया था, लेकिन इंदौर साइबर सेल की तत्परता ने इसे नाकाम कर दिया गया।बताया जाता है कि कंपनी को अमेरिका के ह्यूस्टन में स्थित अपने वेंडर को व्यापारिक लेन-देन के तहत करीब 3.72 करोड़ रुपये भेजने थे। कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया शुरू...