मुरादाबाद, अगस्त 26 -- राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा घोषित बढ़ा टैरिफ आज बुधवार से लागू होने के दृष्टिगत मुरादाबाद के निर्यात कारोबार के क्षेत्र में मची जबरदस्त उथल-पुथल और खलबली के बीच निर्यातकों को अमेरिका से आई एक और खबर ने भारी चिंता में डाल दिया है। जिसके मुताबिक बड़ी संख्या में अमेरिकी इंपोर्ट कंपनियों ने चैप्टर-11 फाइल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। चैप्टर-11 के अंतर्गत अमेरिका में कंपनियां खुद को दिवालिया घोषित करने की प्रक्रिया से गुजरती हैं। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद की प्रशासनिक समिति के सदस्य मुरादाबाद के निर्यातक मो.सलमान आजम ने बताया कि चैप्टर-11 फाइल करने की प्रक्रिया से गुजर रही अमेरिका की कई इंपोर्ट कंपनियों ने वहां मंदी जैसे हालात पैदा होने और भारतीय उत्पादों पर ट्रंप का बढ़ा टैरिफ लागू हो जाने का हवाला देकर आय...