नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- अमेरिकी निवेश कंपनी एडवेंट इंटरनेशनल, व्हर्लपूल ऑफ इंडिया में अपनी 31% हिस्सेदारी बेचने को तैयार व्हर्लपूल कार्पोरेशन (अमेरिका) से बातचीत कर रही है। एडवेंट अब इस डील के लिए एकमात्र उम्मीदवार बचा है। दोनों कंपनियां नवंबर के अंत तक केवल एक-दूसरे के साथ ही बातचीत करेंगी। व्हर्लपूल कॉर्पोरेशन (अमेरिका) ने साल 2022 के अंत में 1.5 अरब डॉलर का घाटा दर्ज किया था। इसके बाद से कंपनी लागत कम करने और अपना ध्यान महंगे उत्पादों (जैसे ब्लेंडर, कॉफी मेकर) पर केंद्रित करने की कोशिश कर रही है। इसी रणनीति के तहत वह अपने भारतीय बिजनेस से पीछे हट रही है।डील का पूरा गणित द इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक एडवेंट पहले 31% हिस्सेदारी खरीदेगा। भारतीय नियमों के मुताबिक, इसके बाद एडवेंट को शेयरधारकों से और 26% हिस्सेदारी खरीदने के लिए ऑफर दे...