नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक गुरुवार को दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की संपत्ति में जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क की नेटवर्थ 15.3 अरब डॉलर फिसलकर 457 अरब डॉलर रह गई, वहीं ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन ने भी 19.8 अरब डॉलर गवां दिए। गुरुवार को टेस्ला के शेयर 4 पर्सेंट से अधिक टूट गए। वहीं, ओरेकल भी 4.63 पर्सेंट लुढ़क गया। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को भी 29.2 अरब डॉलर की बड़ी गिरावट झेलनी पड़ी। इसकी वजह मेटा के शेयरों में 11.33 पर्सेंट की भारी गिरावट रही। इसके उलट गूगल के लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन को 5.31 और 4.92 अरब डॉलर की बढ़त मिली, जिससे टेक्नोलॉजी सेक्टर के भीतर तेजी और मंदी की हलचल बनी रही। उधर फ्रांस के बर्नार्ड अरनॉल्ट की कुल संपत्ति 2.95 अरब डॉलर टूटी, जबकि न...