नई दिल्ली, जून 9 -- अमेरिका में एक भारतीय छात्र को हथकड़ी लगाकर और जमीन पर गिराने के बाद डिपोर्ट करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया यूजर और एंटरप्रेन्योर कुणाल जैन ने इस घटना का वीडियो और तस्वीरें शेयर किया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित छात्र हरियाणवी बोल रहा था। उसने कहा कि वह पागल नहीं है, लेकिन अथॉरिटीज उसे ऐसा दिखाने की कोशिश कर रही थीं। जैन ने लिखा, 'मैंने देखा कि एक यंग इंडियन स्टूडेंट को हथकड़ी लगी है जो रो रहा है। उसे क्रिमिनल की तरह ट्रीट किया गया। वह सपने पूरे करने आया था, किसी को नुकसान पहुंचाने नहीं। एनआरआई के तौर पर मुझे बेबसी और दुख महसूस हुआ।' यह भी पढ़ें- US के लॉस एंजिल्स में बिगड़े हालात; कई गाड़ियों में आगजनी, नेशनल गार्ड्स तैनात यह भी पढ़ें- कर्ज के पहाड़ तले दबा PAK, अब तक के सर्वोच्च स्तर पर ऋण; आर्थिक सर्वे में ...