नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- अमेरिकी अदालत ने इंफोसिस की सहायक कंपनी 'इंफोसिस मैककैमिश' के खिलाफ चल रहे सामूहिक मुकदमों को खत्म करने के लिए प्रस्तावित समझौते को अंतिम मंजूरी दे दी है। शेयर बाजार को शनिवार को दी गई जानकारी में इंफोसिस ने बताया कि कंपनी 2023 में हुई एक साइबर सुरक्षा घटना से जुड़े सभी लंबित मामलों को सुलझाने के लिए 1.75 करोड़ डॉलर भुगतान करने पर सहमत हुई है। अगर अगले 30 दिनों के भीतर इस फैसले के खिलाफ कोई अपील नहीं की जाती है, तो यह समझौता पूरी तरह प्रभावी हो जाएगा और कंपनी पर लगे सभी आरोपों का समाधान हो जाएगा। हालांकि, कंपनी ने इसमें अपनी किसी गलती या जिम्मेदारी को स्वीकार नहीं किया है। यह मामला फरवरी 2024 में तब चर्चा में आया था जब बैंक ऑफ अमेरिका ने कंपनी को उस डाटा चोरी का मुख्य स्रोत बताया था, जिससे उसके 57 हजार ग्राहक प्रभ...