लखनऊ, अक्टूबर 22 -- सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर सीसी कैमरे की रिकार्डिंग मोबाइल पर जांचने के दौरान पता चली चोरी की वारदात पड़ोसी को दी सूचना तब तक चोर हो गए फरार ईमेल से तहरीर भेज कर दर्ज कराई रिपोर्ट मोहनलालगंज। संवाददाता डीएलएफ गार्डेन सिटी निवाली संजीव कुमार श्रीवास्तव इन दिनों अमेरिका गए हुए हैं। उनके इस घर पर ताला बंद है। घर पर लगे सीसी कैमरे उनके मोबाइल फोन से कनेक्ट हैं। अमेरिका में जब उन्होंने अपने घर की निगरानी की तो देखा कि कुछ समय पहले दो चोर उनके घर में घुसे थे। उन्होंने पड़ोसी को कॉल कर सूचना दी। पड़ोसी जब उनके घर पर पहुंचे तो चोर वारदात को अंजाम देकर जा चुके थे। जिसके बाद पड़ोसी ने सोसाइटी की सिक्योरिटी व मोहनलालगंज पुलिस को सूचना दी। मकान मालिक ने अमेरिका से पुलिस तहरीर ई मेल की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। डीएलएफ ग...