अमरोहा, जुलाई 13 -- अलबामा (अमेरिका) में हुए वर्ल्ड पुलिस गेम्स के दौरान हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने वाले मुकुल भुल्लर का शनिवार को यहां स्वागत किया गया। जोया के पास एक होटल में जिले के गांव नगलिया जट निवासी किसान हरेंद्र सिंह के पुत्र मुकुल का स्वागत हुआ। फिलहाल मुकुल सीआईएसएफ में तैनात हैं। उन्होंने ऑल इंडिया पुलिस गेम्स के दौरान हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने अपनी खेल की कोचिंग सिख इंटर कॉलेज नारंगपुर के कोच रणदीप सिंह से ली। जूनियर फेडरेशन व स्कूल नेशनल में भी पदक प्राप्त किया। वर्ष 2023 में मुकुल ने सीआईएसएफ ज्वाइन की थी। सम्मान समारोह में मौजूद अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स कोच निर्भय सिंह ने बताया कि मुकुल बहुत प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। मुख्य अतिथि संभल भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह व भाकियू नेता चौधरी दानवीर सिंह ने भी उनक...