नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- अमेरिका से लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गिरोह के बीच बड़े गैंगवार का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर रोहित गोदारा नाम की आईडी से की गई एक पोस्ट में कहा गया है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी एक शख्स हरी बॉक्सर पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई है। हालांकि इस गोलीबारी में एक शख्स के मारे जाने का दावा किया जा रहा है लेकिन हरी बॉक्सर के बचने की बात कही जा रही है। 'एनडीटीवी इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर हरी बॉक्सर उर्फ हरिया पर उस समय अंधाधुंध गोलीबारी की गई जब वह दो लोगों के साथ कार से कहीं जा रहा था। इस गोलीबारी में हरी बॉक्सर सीटों के नीचे छिप गया जिससे उसकी जान बच गई लेकिन दावा किया जा रहा है कि उसके साथ जा रहे शख्स...