नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर बुधवार, 17 दिसंबर को सुबह के कारोबार में सोने के दाम में आधे प्रतिशत से अधिक और चांदी के दाम में 4 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। यह उछाल अमेरिका में नवंबर में बेरोजगारी दर बढ़ने के आंकड़ों के बाद अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा और ब्याज दरें कम किए जाने की उम्मीदों से प्रेरित था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक चांदी 100 डॉलर प्रति औंस लगभग 3 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ सकती है। · सोने का भाव (फरवरी कॉन्ट्रैक्ट) 0.55% बढ़कर 1,35,150 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया। · चांदी (मार्च फ्यूचर्स) 4% चढ़कर 2,05,665 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।बाद में मुनाफा वसूली का दबाव हालांकि, डॉलर के मजबूत होने से कीमती धातुओं में निवेशकों ने मुनाफा वसूलना शुरू कर दिया। डॉलर इंडेक्स...