नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- अमेरिका और चीन के बीच व्यापार को लेकर बातचीत स्पेन के मैड्रिड में रविवार को शुरू हो गई है। अमेरिका और चीन में एक तरफ व्यापार युद्ध की स्थिति है तो दूसरी ओर राजनीतिक संबंध लगातार आगे बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह व्यापार वार्ता बेहद अहम मानी जा रही है। अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट और ट्रेड रिप्रजंटेटिव जेमिसन ग्रीयर इस वार्ता का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं चीन की तरफ से उपप्रधानमंत्री हे लिफेंग इस वार्ता में शामिल हैं। वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'टिकटॉक' को अमेरिका की तरफ से दी गई डेडलाइन भी खत्म होने वाली है। पहले टिकटॉक को जनवरी 2025 तक का ही समय दिया गया था। हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने इसे चार बार आगे बढ़ाया और अब 17 सितंबर तक की डेडलाइन तय है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक खत्म हो ...