नई दिल्ली, जुलाई 8 -- भारत से छुट्टियां मनाने अमेरिका गए एक परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हैदराबाद का रहने वाला यह परिवार कथित तौर पर अपनी कार से सफर कर रहा था, तभी एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक तेजस्विनी, श्री वेंकट और उनके दो बच्चे डलास में छुट्टियां मना रहे थे। परिवार अटलांटा में अपने रिश्तेदारों से मिलकर लौट रहा था, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में लगी आग में परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उनका शव अंतिम संस्कार के लिए भारत लाया जाएगा। यह भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से पहले बागेश्वर धाम में हादसा, 1 की मौत, 8 घायल इससे पहले ऐसी ही एक घटना में बीते मई के महीने में क्लीवलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी के दो भार...