नई दिल्ली, जनवरी 14 -- अमेरिका ने सैन्य अड्डों से सैनिक हटाने शुरू किए ईरान के साथ टकराव की आशंका को देखते हुए अमेरिका ने एहतियातन क्षेत्र के कुछ प्रमुख सैन्य अड्डों से अपने सैनिकों को हटाना शुरू कर दिया है। रिपोर्ट में एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया कि यह कदम क्षेत्रीय सुरक्षा हालात को ध्यान में रखकर उठाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, कतर में तैनात कुछ अमेरिकी सैन्य कर्मियों को अमेरिका के अल-उदीद एयर बेस छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। बताया गया है कि बुधवार शाम तक कई सैनिकों से बेस खाली करने को कहा गया। हालांकि इसे एहतियाती कदम बताया जा रहा है। कतर में स्थित अल-उदीद एयर बेस पश्चिम एशिया में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है और यहां से अमेरिकी सेंट्रल कमांड की कई गतिविधियां संचालित होती हैं। क्षेत्र में ईरान-अमेरिका तनाव बढ़ने के साथ...