नई दिल्ली, अगस्त 15 -- अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका मिलकर काम करते हुए आज की आधुनिक चुनौतियों का सामना करेंगे। दोनों देशों के लिए एक उज्जवल भविष्य सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच ऐतिहासिक संबंधों को महत्वपूर्ण और दूरगामी बताया। टैरिफ को लेकर तनाव के बीच रुबियो ने अपने संदेश में कहा, 'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र के बीच ऐतिहासिक संबंध महत्वपूर्ण और दूरगामी हैं।' यह भी पढ़ें- पुतिन ने पकड़ ली है ट्रंप की 'कमजोर नस', यूक्रेन के लिए दे सकते हैं बड़ा ऑफर अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अमेरिका और भारत साथ मिलकर काम करते हुए आज की आधुनिक चुनौतियों का सामना करेंगे। दोनों देशों के लिए एक ...