नोएडा, जनवरी 21 -- इंजीनियर युवराज पिता के बुढ़ापे का सहारा थे। वह पिता को साथ लेकर बहन के पास अमेरिका (यूके) में शिफ्ट होना चाहते थे। युवराज के पिता विदेश जाने से मना करते थे। पिता बेटे की शादी की तैयारी में जुटे थे। नौजवान बेटे की मौत से पिता को गहरा सदमा लगा है।दोस्त ने बताईं कई बातें इंजीनियर युवराज के एक जिगरी दोस्त पंकज ने यह सब बातें 'हिंदुस्तान' के साथ साझा की है। दिल्ली के बसंत कुंज में रहने वाले पंकज कुमार फिलहाल दोस्त युवराज के पिता के साथ रह रहे हैं। पंकज पहले युवराज के साथ उनकी कंपनी में ही काम करते थे, फिलहाल पंकज गुरुग्राम की एक दूसरी कंपनी में काम करते हैं। पंकज ने बताया कि युवराज काफी होनहार थे। उन दोनों की अच्छी दोस्ती थी। युवराज अक्सर बहन के पास यूके में शिफ्ट होने की बात करता था। वह पिता को साथ लेकर जाना चाहता था। बैंक...