नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- एक छोटी कंपनी ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 13 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 264.60 रुपये पर पहुंच गए हैं। ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज इसी महीने शेयर बाजार में उतरी है। बैंक ऑफ अमेरिका ने गुरुवार को एक बल्क डील के जरिए ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज के 5.62 लाख शेयर खरीदे हैं। बैंक ऑफ अमेरिका ने ये शेयर 13 करोड़ रुपये में खरीदे हैं। बैंक ऑफ अमेरिका ने ये शेयर 233.82 रुपये प्रति शेयर के दाम पर बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज यूरोप एसए के जरिए खरीदे हैं। लिस्टिंग के बाद पहले नतीजे में दोगुना बढ़ा मुनाफालिस्टिंग के बाद पहले नतीजे में ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दोगुना से ज्यादा बढ़ा है। हायर इनकम की वजह से चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में क...