नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- अमेरिका के बाद मेक्सिको भी भारत-चीन समेत एशियाई देशों पर टैरिफ बढ़ा दिया है। मेक्सिको की संसद ने बुधवार को चीन और कुछ एशियाई देशों से आयात पर एक नए कानून को मंजूरी दी है, जिसके तहत 2026 से कुछ उत्पादों पर 50% तक का टैरिफ लगाया जाएगा। यह कदम स्थानीय उद्योगों को मजबूत करने के लिए उठाया गया है, हालांकि इसे व्यापारिक समूहों और प्रभावित देशों का विरोध भी सामना करना पड़ रहा है। इस नए कानून के तहत ऑटो, ऑटो पार्ट्स, वस्त्र, प्लास्टिक और स्टील जैसे कई सामानों पर टैरिफ लगाए जाएंगे। जिन देशों के साथ मेक्सिको के व्यापार समझौते नहीं हैं, जैसे चीन, भारत, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और इंडोनेशिया, उन देशों के ये सामान प्रभावित होंगे। अधिकांश उत्पादों पर 35% तक का टैरिफ लगेगा।कानून की मंजूरी सेनेट ने इस बिल को 76 वोटों से स्वीकार किया...