नई दिल्ली।, अगस्त 27 -- India-US Relation: भारत-चीन अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए किसी संयुक्त रणनीति पर विचार कर सकते हैं। संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच होने वाली द्विपक्षीय वार्ता के दौरान अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। हालांकि सरकार ने अभी इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोला है। चीन की तरफ से पहले संकेत दिए जा चुके हैं कि अमेरिकी टैरिफ से निपटने के लिए दोनों देशों को मिलकर कार्य करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अगस्त से एक सितंबर के बीच जापान एवं चीन की यात्रा पर रहेंगे। पहले वे जापान जाएंगे जहां वे भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद 31 अगस्त को वे चीन जाएंगे तथा एक सितंबर को वहां एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस दौरान उनकी राष्ट्रपति शी ज...