नई दिल्ली, जनवरी 23 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के बीच इन दिनों नई जुबानी जंग शुरू हो गई है। मार्क कार्नी ने गुरुवार को ट्रंप की उस टिप्पणी का करारा जवाब दिया है जिसमें ट्रंप ने कहा था कि कनाडा अमेरिका की वजह से ही जिंदा है और कनाडाई पीएम और वहां के लोगों को अमेरिका के प्रति शुक्रगुजार रहना चाहिए। कार्नी ने ट्रंप का जवाब देते हुए कहा है कि कनाडा का अस्तित्व किसी और की वजह से नहीं बल्कि कनाडा की लोगों की वजह से है। मार्क कार्नी ने गुरुवार को कनाडा के नए विधायी सत्र से पहले क्यूबेक सिटी में एक राष्ट्रीय संबोधन में कहा, "कनाडा और अमेरिका ने एक शानदार साझेदारी बनाई है। लेकिन कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका की वजह से जिंदा नहीं है। कनाडा इसलिए आगे बढ़ रहा है क्योंकि हम कनाडाई हैं।" कनाडाई प्रधानमंत्री ...