वाशिंगटन, जनवरी 8 -- अमेरिका की जनसंख्या आने वाले 30 वर्षों में केवल 1.5 करोड़ बढ़ने का अनुमान है, जो पिछले वर्षों के अनुमानों की तुलना में काफी कम है। इसका मुख्य कारण राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त प्रवासन नीतियां और अपेक्षित रूप से कम प्रजनन दर है। यह जानकारी गैर-दलीय कांग्रेसनल बजट ऑफिस (सीबीओ) ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में दी। सीबीओ के अनुसार, इस वर्ष अमेरिका की जनसंख्या 34.9 करोड़ है, जो 30 वर्षों बाद बढ़कर 36.4 करोड़ हो जाएगी। यह वृद्धि पिछले वर्ष यानी 2025 के अनुमान से 2.2 प्रतिशत कम है। सितंबर में जारी संशोधित जनसांख्यिकी रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्रंप के बड़े पैमाने पर निर्वासन और अन्य सख्त प्रवासन उपायों के कारण अगले 10 वर्षों में अमेरिका से लगभग 320,000 लोग हटाए जाएंगे।2056 के बाद ठहराव, बिना आव्रजन आबादी घटेगी रिपोर्ट ...