दिल्ली, जून 11 -- अमेरिका और चीन के बीच करीब तीन दिनों तक चली लंबी व्यापार बातचीत के बाद, दोनों ही बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में आपसी व्यापार से जुड़े कई मुद्दों पर सहमति बन गई है.लंदन में दो दिन चली मैराथन बातचीत के बाद अमेरिका और चीन आपसी व्यापार के एक फ्रेमवर्क पर सहमत हो गए हैं.इसके साथ ही दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध का खतरा टलता नजर आ रहा है.इस व्यापार युद्ध बढ़ने से दुनिया में महंगाई और आर्थिक जड़ता का दौर आने का संकट खड़ा हो सकता था.इस फ्रेमवर्क पर सहमति बनाने के लिए दोनों देशों ने दो दौर में बातचीत की.पहले दौर की बातचीत स्विट्जरलैंड के जेनेवा में पिछले महीने हुई थी.इसके बाद भी दो प्रमुख मुद्दों पर तनाव बना हुआ था.अमेरिका चाहता था कि चीन, अमेरिका को दुर्लभ खनिज दे.वहीं चीन चाहता था कि अमेरिका, से चीन आने वा...