बिजनौर, दिसम्बर 24 -- अमेरिकन किड्स स्कूल में मंगलवार को धूमधाम से वार्षिकउत्सव 'संस्कार ज्योति 2025' का आयोजन हुआ। नन्हें-नन्हे बच्चों ने सांस्कृतिक एवं सामाजिक संदेशों से भरपूर प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि एसडीएम रितु रानी रहीं, प्रधानाचार्य स्वाति लांबा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बच्चों ने मोबाइल के दुरुपयोग पर आधारित जागरूकता नाटक, नशे के विरुद्ध सामाजिक अभिनय व अनाथ आश्रम पर आधारित भावुक कर देने वाला अभिनय किया तो सभी जोरदार ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया। मुख्यअतिथि एसडीएम रितु रानी ने कहा कि अमेरिकन किड्स स्कूल एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग के लिए क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाए हुए है। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को भी खूब सराहा। विद्यालय के चेयरमैन महाराज सिंह ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ...