गौरीगंज, जनवरी 14 -- अमेठी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत तैयार की गई आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का पठन आगामी 18 जनवरी को जिले के सभी मतदेय स्थलों पर किया जाएगा। इसके बाद लोगों को सूची में नाम बढ़वाने, हटवाने या संशोधन करने के लिए 6 फरवरी तक का अवसर दिया जाएगा। एडीएम ने बताया कि 18 जनवरी को प्रत्येक बूथ पर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा मतदाता सूची को पढ़कर सुनाया जाएगा। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वह निर्धारित तिथि को अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित होकर मतदाता सूची का अवलोकन अवश्य करें। यदि किसी मतदाता का नाम सूची में शामिल नहीं है तो फार्म-6 के साथ घोषणा पत्र भरकर जमा करें। वही...