गौरीगंज, जुलाई 16 -- अमेठी। स्कूलों के पेयरिंग और मर्जर के बीच जिले में एक चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया है। एक ओर जहां पेयरिंग के नाम पर 117 परिषदीय स्कूलों पर ताले लटका दिए गए हैं। वहीं 75 स्कूल ऐसे हैं जो बिना मान्यता के फल फूल रहे हैं। 50 से कम छात्र संख्या होने के चलते सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। जबकि 75 स्कूलों में लगभग 8000 छात्र अमान्य तरीके से पढ़ रहे हैं। जिले में कुल 117 सरकारी विद्यालयों को इस आधार पर बंद कर दिया गया कि वहां छात्र संख्या 50 से कम थी। इस फैसले से जिले के 2041 छात्र सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं, जबकि 228 शिक्षकों को अन्य विद्यालयों में समायोजित करने की प्रक्रिया चल रही है। सबसे अधिक 30 स्कूल गौरीगंज ब्लॉक में बंद हुए हैं। वहीं अमेठी में 18, तिलोई में 9, मुसाफिरखाना में 11 और भादर में 8 स्कूल मर्ज किए ग...