गौरीगंज, जुलाई 7 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र मुंशीगंज के सेमरा गांव निवासी रवि कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 30 जून की अपरान्ह डेढ़ बजे उनकी भतीजी आर्या यादव 5 वर्ष अपनी मां के साथ बरहुआ बीर बाबा के दर्शन के लिए पैदल जा रही थी। घर से 50 मीटर दूरी पर सनहा की तरफ से आ रही स्कूल वैन ने उनकी भतीजी को टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसका इलाज केजीएमयू लखनऊ में चल रहा है। रवि कुमार ने स्कूल वैन के चालक धरईमाफी निवासी ओम प्रकाश यादव पर केस दर्जकर कार्रवाई की मांग की। एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि वैन चालक के विरुद्ध केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...