गौरीगंज, जून 13 -- अमेठी, संवाददाता। सीडीओ सूरज पटेल ने शुक्रवार को विकास खंड कार्यालय शाहगढ़ का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने विकास योजनाओं की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। सीडीओ के निरीक्षण के दौरान बीडीओ लक्ष्मण प्रसाद तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। कुछ कर्मचारी क्षेत्र भ्रमण पर पाए गए। सीडीओ ने कहा कि जो भी अधिकारी व कर्मचारी क्षेत्र भ्रमण पर जाएं, उसका स्पष्ट अंकन भ्रमण पंजिका में अनिवार्य रूप से किया जाए। कार्यालय परिसर में कार्यरत सभी कर्मी अनिवार्य रूप से आईडी कार्ड धारण करें और अपनी पटल मेज पर नाम पट्टिका भी लगाएं। बीडीओ ने बताया कि विकास खंड की कुल 39 ग्राम पंचायतों में से 27 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य वर्तमान में संचालित है। इस पर सीडीओ ने शेष ग्राम पंचायतों म...