गौरीगंज, दिसम्बर 28 -- मुसाफिरखाना। क्षेत्र के बगिया कैलाश हरिकरनपुर मजरे बहोरखा निवासी 50 वर्षीय राम अवध बीते सोमवार को घर से साइकिल लेकर निकले थे। भतीजे दिनेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया राम अवध ने इशारों में दांत की दवा लेने की बात कही थी, और इसके बाद घर से निकल गए। बताया गया कि राम अवध बोलने में असमर्थ हैं। जिससे परिजनों की चिंता और भी बढ़ गई है। देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों ने रिश्तेदारों व आसपास के क्षेत्रों में तलाश शुरू की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इस संबंध में एसआई सौरभ सिंह यादव ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और राम अवध की तलाश के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...