गौरीगंज, जुलाई 7 -- अमेठी, संवाददाता। शुद्ध संस्कार में शामिल होने ससुराल जा रहे युवक की आधा दर्जन से अधिक लोगों ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्जकर जांच शुरू की है। मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के डारीडीहा रामशाहपुर निवासी योगेन्द्र मिश्र के मुताबिक वह शनिवार की शाम शुद्ध संस्कार में शामिल होने अपनी ससुराल सेमरा जा रहे थे। जैसे ही वह मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पंडरी गांव के पुल के पास पहुंचे तभी वहां पर कुछ अज्ञात युवकों के साथ मौजूद खौसी का पुरवा पनियार निवासी शुभम यादव, पूरे रामदत्त मिश्र निवासी अर्पित चौहान, पंडरी निवासी अक्षय यादव, सौरभ यादव, मंगल पांडेय का पुरवा निवासी सुधांशु शर्मा व सीवन गांव निवासी अर्पित गुप्ता ने उसे रोककर उसकी पिटाई शुरू कर दी। पिटाई से वह गिरकर ब...