गौरीगंज, सितम्बर 6 -- भेटुआ। सनहा से पनियार जाने वाले लिंक रोड की हालत बेहद चिंताजनक है। पांडे का पुरवा-मडेरिका मार्ग के दोनों ओर फैली जंगली बबूल की झाड़ियां रास्ते को अंधकारमय बना रही हैं। बिजली व्यवस्था न होने से अंधेरे का फायदा उठाकर हाल ही में मोबाइल चोरी की घटना भी हो चुकी है। जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ गई है। वहीं झाड़ियों में उलझकर बाइक व साइकिल सवार लोग घायल होते रहते हैं। सड़क पर आवारा पशुओं का स्थायी जमावड़ा भी बड़ी समस्या है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने सड़क किनारे उगी झाड़ियों को काटे जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...