गौरीगंज, जनवरी 14 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के कौड़िहार गांव निवासी एक महिला ने पड़ोसी दो युवकों पर पति को शराब पिलाकर नशे की हालत में 5 लाख रुपए ट्रांसफर करा लेने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। बुधवार को गौरीगंज कोतवाली पहुंची पीड़िता सोना देवी ने बताया कि उसके पति लालजी को पहाड़पुर गांव निवासी दो युवक घर से बुलाकर दूर ले गए और शराब पिलाई। आरोप है कि जान से मारने की धमकी देकर उसके पति के बैंक खाते में जमा 5 लाख रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर करा लिए। घर लौटने पर उसके पति ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। प्रभारी निरीक्षक एसएन पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...