गौरीगंज, जनवरी 22 -- शुकुल बाजार। क्षेत्र के बूबूपुर ग्राम पंचायत के पूरे बक्शी चौराहा पर स्थित शंकरगढ़ में शुक्रवार को विराट बसंत पंचमी मेला आयोजित किया जाएगा। प्रबंधक डॉ. ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि वर्षों से चले आ रहे इस मेले में झूले, मनोरंजन के साधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कीर्तन-भजन का आयोजन होगा। मेले का उद्देश्य क्षेत्रीय संस्कृति को बढ़ावा देना और ग्रामीणों को पारंपरिक मनोरंजन उपलब्ध कराना है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...