गौरीगंज, अगस्त 30 -- अमेठी। जिलाधिकारी संजय चौहान की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मत्स्य विभाग की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना एवं मत्स्य पालक कल्याण कोष योजनाओं की समीक्षा और प्रस्तुतीकरण किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना का उद्देश्य जिले में मत्स्य उत्पादन एवं उत्पादकता को बढ़ाना, मत्स्यपालकों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करना, रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराना तथा कुपोषण को दूर करना है। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और पात्र मत्स्य पालकों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर ज...