गौरीगंज, सितम्बर 11 -- अमेठी। जूनियर हाई स्कूल मंगलपुर का भवन जर्जर होने से यहां के छात्रों को प्राथमिक विद्यालय बरियापुर में पढ़ना पड़ रहा है। जिससे छात्रों को आने जाने में परेशानी होती है। मंगलपुर स्कूल का भवन जर्जर हो गया है। छात्र किसी दुर्घटना का शिकार न हो जाएं इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी ने यहां के छात्रों को पड़ोसी प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर में शिफ्ट करवा दिया है। विद्यालय में जगह न होने के चलते सामान पंचायत भवन बरियारपुर में रखा जाता है। जो प्राथमिक विद्यालय से सटकर बना हुआ है। खंड शिक्षा अधिकारी पूजा देवी ने बताया कि मंगलपुर जूनियर हाई स्कूल का भवन जर्जर था। जिसको लेकर पांच सौ मीटर दूर स्थित प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर में अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...