गौरीगंज, सितम्बर 11 -- अमेठी, संवाददाता। सरकारी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत बेसहारा गोवंशों को पालने वाले किसान खुद बेसहारा होकर घूम रहे हैं। किसानों को योजना के अंतर्गत मिलने वाली धनराशि पिछले कई महीनों से नहीं मिल पा रही है। जिससे पशुओं का पालन पोषण मुश्किल हो रहा है। जिले के 2582 किसान पिछले कई महीनों से सहभागिता योजना का भुगतान मिलने का इंतजार कर रहे हैं। सरकार द्वारा किसानों को बेसहारा पशुओं की देखभाल के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना में अब तक 2 करोड़ 23 लाख रुपये बकाया हैं। किसान लगातार तहसील और ब्लॉक कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा है। योजना के अंतर्गत किसानों को बेसहारा पशुओं को पालने के लिए 50 रुपये प्रति पशु प्रतिदिन की दर से धनराशि दी जाती है। यह राशि पशुओं की कन्व...