गौरीगंज, जनवरी 14 -- भेटुआ। नलकूप विभाग द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के फर्जी निस्तारण का मामला सामने आया है। भेटुआ विकासखंड की ग्राम पंचायत धरईमाफी में स्थित राजकीय नलकूप संख्या 220 एजी की मरम्मत किए बिना ही शिकायत को निस्तारित दिखा दिया गया। इससे गांव के किसान गंभीर सिंचाई संकट का सामना कर रहे हैं। इस समय गेहूं, सरसों, मटर आदि की फसलों को सिंचाई की जरूरत है। लेकिन राजकीय नलकूप खराब पड़ा है। धरईमाफी निवासी राजेश कुमार यादव ने नलकूप के कुलाबों की खराबी और पाइप लीकेज की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता सहित ग्रामीण राकेश यादव, श्याम सुंदर, राकेश कश्यप, लवकुश और अंकुर का कहना है कि शिकायत के बाद भी नलकूप पर कोई कार्य नहीं हुआ। इसके बावजूद विभाग ने कागजी रिपोर्ट लगाकर समस्या के समाधान का दावा किया है। जबकि किसान फसलो...