गौरीगंज, सितम्बर 8 -- अमेठी। केपीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल तारापुर में राष्ट्रीय दादा-दादी दिवस के अवसर पर बच्चों ने अपने दादा-दादी व नाना-नानी का पूजन व अभिनंदन किया। कार्यक्रम में सैकड़ों बच्चों के दादा-दादी व नाना-नानी शामिल हुए। विद्यालय के प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जब कोई बच्चा दादा-दादी के साथ रहकर संस्कार के साथ शिक्षा ग्रहण करता है तो वह बच्चा आगे चलकर एपीजे अब्दुल कलाम बनता है। बिना संस्कार के यदि कोई बच्चा शिक्षा ग्रहण करता है तो वह आगे चलकर लादेन बनता है। जिसको पूरी दुनिया नकारती है। हर बच्चे को अपने दादा-दादी व नाना-नानी के संस्कारों को ग्रहण करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...