गौरीगंज, जनवरी 22 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानीगंज रोड पर पूरे रग्घू शुक्ल गांव के पास बुधवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पूरे पासिन गांव निवासी ब्रजेश (19) अपने पिता दयाराम (51) के साथ शुकुल बाजार से बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह रानीगंज रोड स्थित पूरे रग्घू शुक्ल गांव के पास पहुंचे, अचानक बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...