गौरीगंज, सितम्बर 11 -- भादर। पीपरपुर थाना क्षेत्र के अयोध्यानगर बाजार में गुरूवार सुबह छह बजे सड़क किनारे महुआ के पेड़ से अनियंत्रित डंपर टकरा गया। डंपर की टक्कर से पेड़ टूट कर शेर बहादुर सिंह के दुकान के टिनशेड पर गिरा। हादसे में टीनशेड पूरी तरह ध्वस्त हो गया। अनियंत्रित डंफर 50 मीटर की दूरी पर स्थित अनीता पत्नी देवीदीन की दुकान के सामने बिजली के खंभा से टकराया जिससे बिजली के तार समेत बिजली का खंभा टूट कर अनीता के टीनशेड पर गिरा। जिससे उनका भी टीनशेड क्षतिग्रस्त हो गया। बाजार में हुई घटना के समय टीनशेड के नीचे किसी के न रहने से बड़ी घटना टल गयी। डंफर चालक को पीआरवी पुलिस पीपरपुर थाना ले गई। प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर रामराज कुशवाहा ने बताया मामले में अभी तहरीर नही मिला है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...