गौरीगंज, सितम्बर 29 -- अमेठी। संवाददाता लोकसभा चुनाव 2024 में हार के बाद दूसरी बार सोमवार को अमेठी पहुंची पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी का भाजपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। नवरात्र के पावन अवसर पर उन्होंने जिले के प्रमुख देवी मंदिरों में माथा टेककर लोगों के सुख-समृद्धि और राष्ट्र की मजबूती की कामना की। स्मृति ईरानी का एयरपोर्ट पर जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मटियारी, सपा से निष्कासित गौरीगंज विधायक राकेश सिंह, भवानी दत्त दीक्षित, विषुव मिश्र सहित कई नेताओं व पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद उनका काफ़िला तिलोई पहुंचा। जहां अहोरवा भवानी धाम में उन्होंने पूजा अर्चना की। यहां राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद रहे। तिलोई, जगदीशपुर और मुसाफिरखाना में जगह-जगह कार्...