गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- अमेठी। दीपावली पर्व को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिला मजिस्ट्रेट संजय चौहान ने जिले के तीन पटाखा विक्रेताओं के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। यह कार्रवाई विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत तय किए गए सुरक्षा मानकों का पालन न करने पर की गई है। प्रशासन का कहना है कि पर्व के दौरान लोगों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता है। ऐसे में किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। प्रशासनिक जांच के दौरान यह पाया गया कि कुछ पटाखा विक्रेता सुरक्षा मानकों का पालन नहीं कर रहे थे। उपजिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारी की संयुक्त रिपोर्ट में इन खामियों की पुष्टि हुई। इसके आधार पर जिला मजिस्ट्रेट ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन लाइसेंस धारकों के लाइसेंस रद्द कर दिए। इनमें चांद बाबू पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी ग...