गौरीगंज, सितम्बर 13 -- अमेठी। जिले के गांवों में बनाए गए सार्वजनिक शौचालयों की व्यवस्था पटरी पर नहीं आ रही है। अधिकांश शौचालय आबादी से दूर बनाए गए हैं जहां उनका प्रयोग करने वाला कोई नहीं है। दिन भर ज्यादातर शौचालयों का ताला ही नहीं खुलता है। शौचालयों के आसपास कोई भी केयरटेकर मौजूद नहीं रहता है। कहीं पर पानी की व्यवस्था नहीं है तो कहीं पर गंदगी फैली रहती है। जिसके चलते ग्रामीण खुले में शौच को मजबूर हैं। सरकार का वाह्य शौच मुक्त का सपना भी पूरा होता नहीं दिख रहा है। गौरीगंज की ग्राम सभा संभावा में कभी ताला खुला ही नहीं। गांव निवासी ओम प्रकाश यादव कहते हैं कि स्थिति बहुत खराब है। यही हाल गौरीगंज विकासखंड के जेठौना का है। गांव निवासी अजय पाल कहते हैं कि शौचालय का ताला कभी नहीं खुलता है। बहोरखा निवासी विजय प्रकाश यादव ने बताया कि सार्वजनिक शौच...