गौरीगंज, अक्टूबर 8 -- शुकुल बाजार। मवैया रहमतगढ़ ग्राम पंचायत के पूरे शुकुलन गांव के लोग पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं। सरकार 1200 की आबादी वाले इस गांव में पक्की सड़क निर्माण कर लिंक रोड से जोड़ने की बात करती है लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ नहीं है। कच्चे रास्ते पर बरसात के समय में जलजमाव की वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता है। स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीण महाबीर प्रसाद मिश्र, भोला शुक्ला, रामप्रसाद, कुलदीप शुक्ला, शोभनाथ दुबे, राजीव तिवारी, प्रांशु आदि ने सड़क निर्माण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...