गौरीगंज, सितम्बर 6 -- शुकुल बाजार। आजादी के दशकों बीतने के बाद भी गोमती नदी तट पर बसे उरेरमऊ ग्राम पंचायत के पूरे गुड़ियन गांव के लोग पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं। क्षेत्र के पांडेयगंज-उरेरमऊ मार्ग से पूरे गुड़ियन जाने वाले मार्ग को पक्की सड़क से जोड़ने के लिए ग्राम वासियों ने मांग की है। ग्रामीणों का कहना हहै कि कच्ची सड़क पर बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बरसात के समय में सड़क पर जलजमाव की वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नागेंद्र प्रताप यादव ने विधायक व सांसद से गांव को पक्की सड़क से जोड़ने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...