गौरीगंज, सितम्बर 6 -- जामो। खेत की रखवाली कर रहे ग्रामीणों ने एक युवक पंचायत भवन में घुसता देख चोर समझकर पकड़ लिया। जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। तलाशी में आरोपी के पास से 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसके बाद केस दर्जकर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं जायस कोतवाली में तैनात एक सिपाही को भी चोर समझकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जिसकी पहचान के बाद पुलिस के आने पर उसे थाने भेज दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के पूरे कोदई मजरे चिटहुला निवासी ग्रामीण बीते शुक्रवार की रात खेतों की रखवाली कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें पंचायत भवन में घुस रहा एक युवक दिखाई दिया। चोर समझकर ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। इसी दौरान एक अन्य युवक को भी ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ा। जिसने बताया कि वह जायस कोतवाली में सिपाही है। जिसका नाम सोमेश मौर्य है। ग्रामीणों ने मामले की सूचन...