गौरीगंज, सितम्बर 6 -- अमेठी। मेहदा मजरे बदलापुर गांव में जलनिकासी नाली टूट गई है। जिसके चलते नाली का कीचड़ युक्त गन्दा पानी सड़क पर भरा है। लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। गन्दे पानी का छींटा राहगीरों पर पड़ता है। मेहदा निवासी गिरजा शंकर सिंह ने ग्रामीणों के हस्ताक्षर से युक्त प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को देकर नाली बनवाने की मांग किया है। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...